हिसार, 8 नवंबर (हप्र)
हिसार संघर्ष समिति की मांग पर नगर निगम प्रशासन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई और इस काम में तेजी लाई गई। समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कुछ समय पूर्व ही नगर निगम के जेएस प्रीतपाल से मिलकर शहर में फॉगिंग करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर उन्हें पत्र सौंपा था।
जितेंद्र श्योराण ने कहा कि शहर में डेंगू, मलेरिया बुखार के मरीजों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है जिसकी मुख्य वजह भारी मात्रा में मच्छरों का पनपना है। इसी को देखते हुए हिसार संघर्ष समिति ने नगर निगम प्रशासन से डेंगू संभावित क्षेत्रों में फॉगिंग करवाने की मांग उठाई थी जिसके तहत निगम प्रशासन द्वारा शहर के संत नगर, डिफेंस कॉलोनी, मॉडल टाउन, सेक्टर 9/11, 12 क्वार्टर रोड व भारत नगर आदि क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई गई।
इस अवसर पर मुकेश श्योराण, सुमन, नीटू, मंजू, रेनू, अंजू, सुमन शर्मा, अदिति, नरेश कथूरिया, राजकुमार सिहाग, सुभाष चंद्र, राजेंद्र सैनी आदि मौजूद थे।