टोहाना, 19 सितंबर (निस)
भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली को जहां शहर के अधिकतर पार्षदों ने अपना समर्थन दिया है, वहीं अब गांवों में भी देवेद्र बबली को भारी समर्थन मिल रहा है। बृहस्पतिवार को कन्हडी गांव में बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली को गांव के सैकड़ों लोगों ने अपना समर्थन दिया। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली का गांव कन्हडी के लोगों ने कम्युुनिटी सेंटर में एक जनसभा का आयोजन किया गया। देवेंद्र बबली ने उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि कैबिनेट मंत्री रहते मैंने करोड़ों के विकास कार्य करवाये। उन्होंने कहा कि टोहाना विधानसभा को मै अपना परिवार मानता हूं और आप लोगों के सहयोग से पिछले 11 साल की तपस्या व परीक्षा के बाद मुझे आप लोगों ने विधानसभा में भेजने का कार्य किया है जिसके लिए मै आपका आभार व्यक्त करता हूं और मैं परमात्मा को साक्षी मानकार आपको बताना चाहता हूं कि कैबीनेट मंत्री के पद रहते हुए मैने पुरे प्रदेश पूरी ईमानदारी व पारदर्शीता के साथ प्रदेश की हर पंचायत में करोड़ो रूपये के विकास कार्यो को करवाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हमने विधानसभा के हर युवा, बहन बेटी, माताओं व बुजूर्ग को आर्थिक व सामाजिक तोर पर मान सम्मान देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि पहले के नेता जो अपनी तीन पीढियों को ही आगे बढाने के साथ टोहाना के लोगों को गुलाम बनाकर रखा करते थे उनको आजाद करने का काम किया है जो नेता पहले ईमानदारी का ढिढोरा पीटते रहते थे लेकिन असल में वह करोडांे रूपये से अपनी तिजोरियों को भरने का काम किया करते थे। यह वहीं परिवार है जिन्होंने देश के साथ गददारी करने का काम किया था लेकिन अब देवेंद्र बबली ने टोहाना से परिवारवाद की राजनीति को खत्म करते हुए टोहाना के लोगों को जागरूक करने का काम किया है और मात्र ढाई सालों में हजारों करोड रूपये के विकास कार्यो को करवाते हुए टोहाना की तस्वीर को बदलने का काम किया है आज मैं आपके बीच में आपका आशीर्वाद लेने के लिए आया हूंे ताकि सेवानीति व कार्यनीति को आगे बढाते हुए अधूरे पडे कार्यो को पुरा करके उसकी मंजिल तक पहुचा सकू। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अन्य पार्टियो को छोडते हुए भाजपा में अपनी आस्था व्यक्त की।