चंडीगढ़, 19 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन व सदस्यों को मिल रही धमकियों पर सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है। सीआईडी चीफ आलोक मित्तल ने इस मामले में आयोग चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के साथ बुधवार को बैठक की। इस दौरान आयोग के लीगल सेक्रेटरी राजीव डुडेजा भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर, धमकियों को देखते हुए आयोग के पंचकूला स्थित दफ्तर में सिक्योरिटी बढ़ा दी है।
आयोग चेयरमैन के अलावा सभी सदस्यों व आयोग में तैनात अधिकारियों के घर पर भी सिक्योरिटी पुख्ता की गई है। सीआईडी चीफ ने सिक्योरिटी रिव्यू के दौरान चेयरमैन से धमकियों को लेकर विस्तार से चर्चा भी की। हालांकि चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी इसे रुटीन बता रहे हैं। उनका कहना है कि धमकियों से आयोग की प्रक्रिया किसी भी रूप में प्रभावित नहीं होगी। फिलहाल आयोग द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। कांस्टेबल (महिला) के 1100 पदों पर भर्ती हो चुकी है और अब सामाजिक-आर्थिक मानदंड व अनुभव के तहत पांच प्रतिशत अंकों का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच शुरू होगी। इसके लिए 28 जनवरी को उन्हें आयोग दफ्तर में सत्यापित दस्तावेज के साथ बुलाया गया है। कांस्टेबल (पुरुष) के 5500 पदों पर भी भर्ती चल रही है। पुरुष कांस्टेबल की फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) व डाक्यूमेंट्स की छंटनी प्रक्रिया चल रही है। 20 जनवरी तक उम्मीदवारों को बुलाया गया है। जो उम्मीदवार किन्हीं कारणों से इस अवधि में नहीं पहुंच पाएंगे, वे 21 को पंचकूला आ सकेंगे। आयोग ने स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी है। बड़े कैमरों से हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रहेगी। आयोग ने पिछले दिनों से जो स्टाफ नापतोल के लिए लगाया हुआ है, उसके करीब 40 कर्मियों को बदल दिया गया है।
सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे जवान
चेयरमैन व सदस्यों की सिक्योरिटी को देखते हुए उनकी कोठियों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है। आयोग दफ्तर में 40 जवान रहेंगे। इन्हें सादी वर्दी में तैनात किया जाएगा ताकि संदिग्धों पर नजर रखी जा सके। यहां बता दें कि आयोग भर्तियों में पेपर सहित कई गड़बड़ियों को पकड़ चुका है। पुलिस भर्ती में भी ऐसे 136 उम्मीदवारों की पहचान हुई है, जिनकी जगह किसी अन्य ने पेपर दिए। इनमें कुछ ऐसे भी शामिल हैं, जिन्होंने दौड़ में भी फर्जीवाड़ा किया।
धमकी देने वालों पर हो केस दर्ज : अभय
इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह समेत अन्य कर्मियों को जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चेयरमैन जैसे जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति को भर्ती माफिया द्वारा गोली मारने की धमकियां देकर सरकार से सीधा टकराने का मतलब साफ है कि हरियाणा प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।