जगाधरी (निस) : प्रदेश सरकार
की ई-अधिगम योजना के तहत बृहस्पतिवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में जिला स्तरीय टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इसमें लगभग 500 विद्यार्थियों को टेबलेट प्रदान किए।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंबाला लोकसभा क्षेत्र से सांसद रतनलाल कटारिया रहे। इसके अलावा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, नगर निगम के मेयर मदन चौहान, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, भाजपा के जिला प्रधान राजेश सपरा, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उप प्रधान निश्चल चौधरी, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, वरिष्ठ उप मेयर प्रवीण कुमार पिन्नी, नगराधीश अशोक कुमार, डीएसपी प्रमोद कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदीया गागट, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार धीमान, पृथ्वी सिंह सैनी आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्रा के पिता महोम्मद शाइन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लाइव जुड़े।
अपने संबोधन में सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि टेबलेट के माध्यम से विद्यार्थी अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा सही ढंग से प्राप्त कर सकेंगे।
टेबलेट के माध्यम से विद्यार्थियों की शिक्षा एवं कौशल में निखार आएगा। कार्यक्रम में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भी विचार व्यक्त किए।