यमुनानगर, 30 जुलाई (हप्र)
हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धुमन सिंह किरमिच ने सरस्वती नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के आदेश दिये। इस अवसर पर किरमिच ने जानकारी दी कि आदिबद्री क्षेत्र में पवित्र सरस्वती नदी के प्रवाहित होने से उसके 10 किलोमीटर के दायरे में भूमिगत जल का फायदा सरस्वती नदी क्षेत्र में किसानों को मिलता है। इसके अलावा सरस्वती नदी के आस-पास बड़े-बड़े सरोवरों को स्थापित किया जा रहा है। इस क्षेत्र के साथ साथ लगभग पूरे हरियाणा के लिए यह सरस्वती नदी वरदान साबित हो रही है।
आदि बद्री क्षेत्र से सरस्वती नगर, थाना छप्पर, झींवरहेडी, भोगपुर व उससे आगे के बहुत से गांवों के किसान गुरूदत्त शर्मा, जसविंदर सिंह, मदनलाल, कंवरजीत, साहिल पंजेटा आदि का कहना है कि दो सीजन में लगातार पानी आने से क्षेत्र का जलस्तर बढ़ा है। सरस्वती के बहने से इस क्षेत्र का वाटर लेवल बढ़ा रहा है।