चंडीगढ़, 9 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने लोकसभा की तर्ज पर बजट पारित करने के लिए विधानसभा के सदस्यों की 8 तदर्थ कमेटियां बनाई हैं, जिनमें 75 विधायकों को अध्यक्ष व सदस्य मनोनीत किया है। यह कमेटियां 14 मार्च को सदन में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी। बजट के बाद अब विधानसभा में अवकाश रहेगा। ऐसे में कमेटियों के पास बजट पर चर्चा करने तथा अपनी-अपनी सिफारिशें तय करने के लिए पांच दिन का समय है। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी इस आशय की एक अधिसूचना के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा कमेटी-1 के अध्यक्ष होंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, विधायक कुलदीप विश्नोई, विधायक अभय चौटाला, विधायक घनश्याम सर्राफ, विधायक दूड़ा राम, विधायक गोपाल कांडा, विधायक दीपक मंगला, विधायक जोगी राम व विधायक धर्मपाल गोंदर इसके सदस्य होंगे। कमेटी नंबर एक विधानसभा से संबंधित डिमांड संख्या एक, राज्यपाल व मंत्रिपरिषद से संबंधित डिमांड संख्या दो, सामान्य प्रशासन,स्वास्थ्य,गृह,न्याय प्रशासन व जेल डिमांड संख्या 43 पर विचार कर बजट अनुमोदन के लिए सदन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसी प्रकार तदर्थ कमेटी-दो विधायक असीम गोयल की अध्यक्षता में विभिन्न डिमांड पर विचार-विमर्श करेगी। विधायक जयबीर सिंह, विधायक धर्मपाल ढांडा, विधायक सुभाष सुधा, विधायक मोहन लाल बड़ोली, विधायक निर्मल रानी व रेणुबाला, विधायक शमशेर सिंह गोगी, विधायक वरुण चौधरी व विधायक नयन पाल रावत इसके सदस्य होंगे। यह कमेटी, डिमांड संख्या चार राजस्व, उर्जा एवं बिजली, आबकारी एवं कराधान,भवन एवं सड़के,वित्त,योजना एवं सांख्यिकी, सहकारिता,ऋण अग्रिम पर चर्चा करेगी।