गुरुग्राम, 29 जुलाई (हप्र)
बुढ़ापा व विधवा पेंशन पाने के लिए सोहना पोस्ट आॅफिस में बुजुर्गों को घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ा। दोपहर होते-होते नंबर नहीं आने के कारण आधे से ज्यादा बुजुर्गों को खाली हाथ ही घर लौटना पड़ा। गर्मी और घुटन के चलते लाइन में लगी कई बुजुर्ग महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ीं।
सोहना में रहने वाली 68 वर्षीय भगवती करीब एक घंटे तक लाइन में खड़ी रही। भयंकर गर्मी के चलते अचानक बेहोश होकर वह जमीन पर गिर पड़ी। अभी साथ खड़ी महिलाएं उसे संभाल ही रही थीं कि एक और बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई।
करीब 600 बुजुर्ग बुधवार को सोहना डाकघर में पहुंचे थे। स्थान आभाव के चलते ये घंटों लाइन में लगे रहे। दोपहर होते-होते बुजुर्गों का हौसला जवाब देने लगा और ये घरों को लौटने शुरू हो गए। यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है। विद्या देवी ने बताया कि वह दो दिन से पेंशन लेने के लिए आ रही है। उम्र अधिक व बीमार होने के कारण अधिक समय तक लाइन में नहीं लगी रह सकती।
संतोष ने बताया कि वह दो दिन मजदूरी छोड़कर पेंशन लेने के लिए पोस्ट ऑफिस आ रही है लेकिन रोज इसी तरह से खाली हाथ लौटना पड़ना है। डाकघर में इन बुजुर्गों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से कोई बंदोबस्त नहीं हैं।
बिना मास्क पास-पास खड़े रहे
जल्दी नंबर के चक्कर में बुजुर्ग एक दूसरे से सटकर लाइन में लगे रहे। अधिकांश ने मास्क भी नहीं लगाया था। पोस्टमास्टर लक्षमण सिंह ने बताया कि इंटरनेट धीमा चलने के कारण बुधवार को करीब 250 लोगों को ही पेंशन वितरण का कार्य किया जा सका।