कालका (पंचकूला), 16 सितंबर (हप्र)
जनसंपर्क कार्यक्रम अभियान के तहत पूर्व मंत्री विनोद शर्मा रायपुर रानी के गांव टपरिया पहुंचे। इस दौरान पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि आपके काम नहीं रुकने दिए जाएंगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप विधायक चुनते हैं ताकि वह आपका सुख-दुख में ध्यान रखे, लेकिन विधायक ने कहा कि वे अपने हलके में काम नहीं करवा सके। यह बात पहली बार नहीं कही, इससे पहले भी उन्होंने कहा वे महसूस करते हैं कि वे काम नहीं करवा पाए। अगर विधायक काम नहीं कर पाए तो तीसरी बार जनाब लड़ने की कोई ज़रूरत नहीं थी।
विनोद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा सांसद हैं। साल में उन्हें पांच करोड़ का फंड मिलता है और कहीं भी खर्च कर सकते हैं। उन्होंने गांव के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप भाजपा की सरकार बनाएं। आप शक्तिरानी शर्मा को विधायक बनायें, यहां हम विकास की गंगा बहा देंगे। आप सरकार बनायेंगे तो मैं भरोसा दिलाता हूं हम काम करेंगे। बच्चों को नौकरी मिलेगी, हम इंडस्ट्रीज़ लगवाएंगे।
चरण सिंह और प्रीति सैनी ने ज्वाइन की भाजपा
सोमवार को आरजेपी उम्मीदवार चरण सिंह और प्रीति सैनी ने शक्ति रानी शर्मा और भाजपा में आस्था जताते हुए समर्थन का ऐलान किया। इस मौके पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रीति सैनी और चरण सिंह ने जो निर्णय लिया है वह उस फैसले का सन्मान करते है। कार्तिक शर्मा ने सोमवार को कालका के सभी व्यापारियों की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि रायपुररानी में 20 सितंबर को सीएम नायब सैनी आएंगे।
उधर, गांव टिपरा में नुक्कड़ सभा में भाजपा कालका से प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि आप का साथ और उत्साह देखकर मुझमें भी हिम्मत आ गई है, मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि जो भी कार्य आपके क्षेत्र के हैं, वह मैं पूरी ईमानदारी के साथ करुंगी। हमारी सोच है कालका को नंबर वन बनायें। हम इस हलके को बहुत सुंदर और खुशहाल बनाएंगे। शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि वे विधानसभा में जनता की आवाज़ बनेंगी।