सोनीपत, 7 सितंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि चुनाव में हार-जीत के कोई मायने नहीं होते हैं। अगर काम करने का जज्बा हो, तो जनता के बीच रह कर हर काम संभव है। उन्होंने कहा कि वह जब विपक्ष में थे, तब भी और सत्ता में रहे तब भी, जनता के बीच रहे। जो जनादेश मिला उसका स्वागत करते हुए लगातार वह बिना रूके और थके काम में जुटे हैं। राजीव जैन यहां विकास नगर और जीवन नगर को वैध कालोनी का दर्जा मिलने के बाद आयोजित किए गए अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। लोगों ने कालोनी को वैध कराने के लिए उनका आभार भी प्रकट किया। जैन ने कहा कि उनका केवल मात्र एक ही लक्ष्य है, जनसेवा। वह राजनीति में जनता की सेवा के लिए ही आए हैं। लोग चुनाव जीतने अथवा चुनाव हारने के बाद घरों में बैठ जाते हैं, किंतु वह लगातार जनता की सेवा में लगे रहते हैं।