पानीपत, 5 मार्च(हप्र)
पानीपत रेलवे स्टेशन पर एक रेलवे के इलेक्ट्रिशियन की सोमवार रात को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इलेक्ट्रिशियन बिजली का कोई फाल्ट ठीक करने के लिये लाइन क्रॉस करके एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जा रहा था और उसी दौरान ट्रेन आ गई, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जीआरपी थाना पुलिस ने मंगलवार को सिविल अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। सिविल अस्पताल में जानकारी देते हुए नवीन निवासी गांव ब्राहमण माजरा ने बताया कि उसका चचेरा भाई मोहित (26) रेलवे में बतौर इलेक्ट्रिशियन कार्यरत था। उसको रात को 12 बजे एक लाइन में फाल्ट आने की सूचना मिली तो वह रेलवे लाइन को क्रॉस करके दूसरे प्लेटफार्म पर जा रहा था और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मोहित की करीब 6 साल पहले शादी हुई थी और उसकी एक दो वर्ष की बेटी है।