सफीदों, 9 नवंबर (निस)
सफीदों क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता सोमवार को बिजली निगम प्रबंधन से काफी नाराज नजर आये। इस दौरान बिजली विभाग का सर्वर भी ठप हो गया। घंटो तक लाईन मे खड़े होकर बिना बिल भरे ही कई लोग वापस लौट गये। लॉकडाउन के दौरान बिजली निगम कार्यालय ने बिजली बिल जारी नही किए थे। इसके बाद केवल एवरेज बिल भरवाए गए थे।
अब शुक्रवार को ही निगम द्वारा उपभोक्ताओं को थमाए गए बिजली बिलों मे 3 दिन के भीतर भुगतान करने के निर्देश दिये गये। वहीं बिल नहीं भरने पर सरचार्ज की चेतावनी दी गई है। 2 दिन शनिवार एवं रविवार की छुट्टी रही तो सोमवार भुगतान की अंतिम तारीख हो गई। सरचार्ज से बचने को लेकर काफी संख्या में लोग निगम कार्यालय में पहुंचे। लोगों का कहना है कि पहले भुगतान को 15 दिन समय मिलता था, लेकिन अब तुरंत बिल भरने को कहा जाता है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।