होडल, 13 नवंबर (निस)
भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया द्वारा पलवल बिजली विभाग में कार्यरत जेई पवन अग्रवाल को धमकाने व अपशब्द बोलने, बिना जांच किए चार्जशीट करने तथा सस्पेंड किए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष के विरोध में ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशनज़ वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर होडल में बुधवार को विरोधस्वरूप प्रदर्शन किया गया। होडल में सब यूनिट उप प्रधान राजबीर सिंह की अध्यक्षता में गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसका संचालन सचिव महिपाल पंडित ने किया। बिजली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनिट प्रधान नरेन्द्र सौरोत ने बताया कि बिजली विभाग के जेई के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही की गई है और भाजपा जिला अध्यक्ष के विरुद्ध अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जबकि पूरे विवाद की शुरुआत जिला अध्यक्ष की थी। जिस तरह से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया था। यह किसी भी जिम्मेदार पदाधिकारी को शोभा नहीं देता। यूनियन ने निर्णय लिया है कि जब तक जिला अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर पवन फोरमैन, भगत सिंह तेवतिया, रणबीर सिंह, नरेश महलावत, शेर सिंह, भगवान सिंह, तसव्वुर हुसैन, तय्यब हुसैन, जमील खान, रणबीर सिंह, नीरज, लक्ष्मण, हरीश, ओमप्रकाश, टेकचंद, अनूप सिंह, भारत, अशोक के अलावा काफी कर्मचारी मौजूद थे।