चंडीगढ़, 9 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा में बिजली विभाग ने शुक्रवार को बिजली चोरों पर जमकर छापेमारी की। प्रदेशभर में 507 टीमें फील्ड में उतरी। इन टीमों ने 2500 कर्मचारी व अिधकारी शामिल रहे। देर रात तक छापेमारी अिभयान जारी था। सूत्रों के मुताबिक 3600 जगह बिजली चोरी पकड़ी गई है। टीमों ने स्मॉल इंडस्ट्री, आइस फैक्टरी, कोल्ड स्टोरेज, ढाबे, पेट्रोल पंप आदि पर छापे मारे हैं। सबसे बड़ी बात यह है िक बिजली चोरी बिजली के टावरों से सीधे तार जोड़कर की जा रही थी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी बिजली विभाग की टीमों ने इंडस्ट्री पर छापे मारे थे। हालांकि प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर पहली बार छापेमारी हुई है। बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने यह पूरा मिशन गोपनीय रखा। विभाग के अधिकािरयों के अलावा किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी।