जींद (जुलाना), 9 सितंबर (हप्र)
पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के बैनर तले सोमवार को जुलाना के बिजली घर में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। समिति के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप लाठर ने बताया कि प्रदेशभर के कर्मचारी हरियाणा में पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर पिछले छह वर्षों से लगातार धरने, प्रदर्शन, भूख हड़ताल,घेराव व रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कर्मचारियों ने जुलाना में यह प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में लगभग 2 लाख 90 हजार और 40 हजार के करीब केंद्रीय कर्मचारी हैं। विधानसभा चुनाव में सभी कर्मचारी और अधिकारी अपने परिवारों सहित अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उचित प्रयोग करते हुए पुरानी पेंशन के लिए ही वोट करेंगे। इस मौके राजबाला कौशिक, अनुराधा गुप्ता,सुनील खटकड़, देवीलाल सहारण, दलबीर सिंह, बिजेंद्र करेला,सत्यवान कुंडू, विक्रम मेहरा, सज्जन राठी,सचिन दलाल आदि मौजूद रहे। इधर पेंशन बहाली संघर्ष समिति जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक जींद बस स्टैंड पर हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान जोगेंद्र लोहान ने की। इस दौरान अनुमति रद्द करने के बारे विरोध जताया और फैसला लिया कि 11 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर एनपीएस और यूपीएस तथा सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ विरोध जताएंगे।
विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
डबवाली (निस) : स्वीप कार्यक्रम के तहत नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का आगाज़ स्कूल के निदेशक हरि प्रकाश शर्मा व निर्देशक सुषमा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली शहर के मुख्य बाज़ारों से गुजरी। बच्चों ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया।