भिवानी, 3 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की जिला स्तरीय बैठक जिला प्रधान महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन राजेश सभ्रवाल ने किया।
बैठक में प्राथमिक स्तर पर विभाग द्वारा अव्यवहारिक रेशनेलाइजेशन का विरोध करने का फैसला लिया गया। राज्य कमेटी के फैसले अनुसार 5 अक्तूबर को पूरे राज्य में खण्ड स्तर पर इस फैसले के विरोध में धरने-प्रदर्शन किये जायेंगे और ज्ञापन भी सौंपे जायेंगे। अध्यापक संघ ने सरकार से बैठक के माध्यम से प्रत्येक प्राथमिक स्कूल में मुख्य शिक्षक का पद होने एवं 25 बच्चों पर जेबीटी शिक्षक का पद स्वीकृत किये जाने की मांग की। इसके अलावा लम्बे समय से लम्बित पदोन्नतियां शीघ्र जारी करने, लम्बित एसीपी मामलों का शीघ्र समाधान, पीटीआई एवं कला अध्यापकों का समायोजन करने, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आड़ में निजीकरण बंद करने की मांग की। आज की बैठक में वरिष्ठ शिक्षक नेता जगरोशन, राज्य संगठन सचिव सुखदर्शन सरोहा, राज्य कमेटी सदस्य कृष्णा, जिला कमेटी सदस्य सुमेर आर्य, अनिता कुमारी, सरोज देवी, सत्यवान भुंगला, रतन सांगवान, संदीप पंघाल, खण्ड लोहारू प्रधान मनोज कुमारी, खण्ड कैरू प्रधान सुरेंद्र मील, सचिव सतबीर, खण्ड बवानीखेड़ा प्रधान राजबीर वर्मा, सचिव रमेश रंगा, खण्ड बहल सचिव राजेश गरवा, खण्ड लोहानी सचिव रमेश बामला, खण्ड सिवानी प्रधान कमल सिंह, सज्जन कुमार सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।