पानीपत,29 जून(निस)
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि शहर में जीटी रोड पर तहसील कैंप की तरफ जाने वाले कट को वन-वे किया गया है जबकि इसके नीचे दोनों ओर जगह होने पर इसको चौड़ा करके टू-वे भी किया जा सकता है। इस पर उपायुक्त सुशील सारवान ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उस जगह को तुरंत प्रभाव से चौड़ा कर इसके बीच में कम जगह घेरने वाला डिवाइडर बनाकर टू-वे किया जाए। सांसद संजय भाटिया बुधवार को लघु सचिवालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोहाना मोड़ पर जाम के हालात रहते हैं और इसके दोनों तरफ एलिवेटिड पुल के नीचे यू-टर्न बना दिये जायें तो गोहाना रोड पर जाम नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ऊपरगामी पुल से एंट्री और एग्जिट प्वाइंट खुलवाना उनकी शुरू से ही प्राथमिकता रही है। इlके बनने से शहर को काफी हद तक जाम से निजात मिलेगी। बैठक में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, डीसी सुशील सारवान, एडीसी वीना हुड्डा, सचिव आरटीए डॉ. पूजा, एसडीएम वीरेंद्र ढुल, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक उपस्थित रहे।