एस अग्निहोत्री /हप्र, पंचकूला 3 नवंबर
Panchkula Municipal Corporation: एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में रविवार सुबह पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े पार्षद सुशील गर्ग और आजाद पार्षद ओमवती पूनिया मुख्यमंत्री नायब सैनी के समक्ष भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके पर पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे।
सोमवार 4 नवंबर को पंचकूला नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है। भाजपा के पास केवल आठ पार्षद थे, लेकिन अब दो पार्षद सुशील गर्ग और ओमवती पनिया के भाजपा में आने के बाद भाजपा के पास 10 पार्षदों के साथ एक वोट मेयर की हो गई है, जिससे पंचकूला नगर निगम में 20 पार्षदों में बहुमत भाजपा के पक्ष में आ गया है।
सूत्रों का कहना है कि सुशील गर्ग को भाजपा डिप्टी मेयर बना सकती है। सूत्रों का कहना है कि ओमवती पूनिया बीजेपी में बिना किसी शर्त के शामिल हुई है।
कांग्रेस को बनानी होगी नई रणनीति
पंचकूला नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव पर जीत हासिल करने के लिए अब कांग्रेस को नई रणनीति बनानी होगी । कांग्रेस के पास 10 पार्षद है उसे चुनाव जीतने के लिए एक पार्षद की वोट की जरूरत होगी। कांग्रेस के सूत्रों की माने तो अभी भी कग्रेस को खेला होने की उम्मीदहै।