अंबाला शहर (हप्र): शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शुक्रवार को कहा कि यूथ जोनल फेस्टिवल कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अपनी कला को दिखाने का बेहतर अवसर मिलता है। शिक्षा मंत्री एमडीएसडी गर्ल्स कॉलेज में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित 44वें यूथ जोनल फेस्टिवल में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर स्थानीय विधायक असीम गोयल भी मौजूद रहे। गुर्जर ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत अब किसी भी लड़की को शिक्षा ग्रहण करने के लिए 20 किलोमीटर के दायरे से बाहर नहीं जाना होगा। कार्यक्रम में मंडलायुक्त रेनू एस फुलिया ने भी शिरकत की और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। काॅलेज प्राचार्या किरण आंगरा ने कॉलेज में जारी गतिविधियों की जानकारी दी।
अंबाला शहर (हप्र): चमन वाटिका गुरुकुल में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन योगा फेडरेशन, हॉकी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एवं स्विमिंग एसोसिएशन के चेयरमैन राजेंद्र विज ने किया। उन्होंने स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र नाथ, सेक्रेटरी एडी गांधी, प्रधानाचार्य सोनाली शर्मा, कविता आर्य, संदीप की उपस्थिति में मशाल जलाकर खेल दिवस का शुभारंभ किया। विज ने कहा कि बच्चों को खेल में भी अपना भविष्य तलाशना चाहिए क्योंकि हरियाणा सरकार खेलों को ऊपर उठाने के लिए बहुत प्रयास कर रही है।