भिवानी, 9 नवंबर (हप्र)
प्रदेश की सिंचाई एवं जल संसाधन और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने आज कैरू ब्लॉक के संगरपुर, मानसरवास, शिमली और जीतवनबास गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए आश्वासन दिया कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है और क्षेत्र का विकास उनका मुख्य उद्देश्य है। श्रुति चौधरी ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव और बिरादरी की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगी और हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहेंगी। उन्होंने कहा कि तोशाम क्षेत्र उनकी कर्मभूमि और परिवार है और यहां के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने सभी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराने का वादा किया।
इस अवसर पर शीशराम चेयरमैन, दिलबाग निमड़ी, कृष्ण लेघा, सुनील शास्त्री, प्रदीप गोलगढ़, कुलदीप मानसरवास, जयपाल चेयरमैन, सत्यनारण शर्मा, मनजीत लेघा, सुनील लेघा और हेमंत टिटानी सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।