फरीदाबाद, 10 नवंबर (हप्र)
वारियर सर्विस क्लब फरीदाबाद की ओर से यहां के एक होटल में 2024-25 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मेवात जिले के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप मौजूद रहे। इस मौके पर 2024-25 के सभी सदस्यों को इंस्टॉलेशन चेयरमैन पुनीत ने शपथ दिलाई एवं सभी आए हुए गणमान्य अतिथियों को क्लब के कार्यों से अवगत करवाया। इस मौके पर क्लब के प्रधान सीए मनोज जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान मनोज जैन व उनकी पत्नी लक्ष्मी जैन, माता मंजू जैन एवं पिता दिनेश चंद जैन मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि वारियर सर्विस क्लब सामाजिक कार्य में आगे रहता है। क्लब की ओर से रक्तदान शिविर, गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता करना, गरीब कन्याओं के विवाह में आर्थिक मदद करना आदि कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों में सभी लोगों को आगे आकर मदद करनी चाहिए, ताकि जरूरतमंदों का भला हो सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में आने पर उन्हें प्रसन्नता होती है, क्योंकि इस तरह के कार्यक्रमों में आने से समाजसेवा को बढ़ावा मिलता है एवं समाजसेवा करने की जिज्ञासा पैदा होती है।
समारोह को संबोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पुनीत मिश्रा ने कहा कि वारियर सर्विस क्लब का मुख्य ध्येय समाजसेवा है। समाज सेवा में क्लब के सभी सदस्य एकजुट होकर रहें, जिससे क्लब उन्नति की डगर पर पहुंचे। समारोह के अंत में प्रधान मनोज जैन ने कहा कि क्लब समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा कैंप, गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों की सहायता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। साथ ही वह अपने कार्यकाल में नये प्रोजेक्ट शुरू कर लोगों की अधिक से अधिक सेवा कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रधान मनोज जैन और उनकी पत्नी लक्ष्मी जैन, सचिव अनुराग गर्ग, दीपक जैन, हितेश, पुनित मिश्रा, राजीव कपूर, अजय गुप्ता, सुशील गुप्ता, संजीव वाधवा और अन्य क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।