शाहाबाद मारकंडा, 3 जुलाई (निस)
मोहाली से दिल्ली सिंघू बार्डर के लिए रवाना हुए किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के काफिले का आज यहां गांव रामनगर व रतनगढ़ में स्वागत किया गया। काफिले में बड़ी तादाद में किसान मौजूद थे। चढूनी ने कहा कि किसान आंदोलन वास्तव में जन आंदोलन और देश को बचाने का आंदोलन है। किसान, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार, आढ़ती सभी को मिलकर यह आंदोलन लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाकियू चढूनी इकाई का गठन कर गुरमीत सिंह को प्रधान बनाया है। सरकार झूठे मुकदमे दर्ज कर आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है। जब तक कृषि कानूनों को रद्द कर किसानों की मांगें नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन चलेगा। इस अवसर पर राकेश बैंस, जसबीर सिंह मामूमाजरा, हरकेश खानुपर, पंकज हबाना सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में प्रदर्शन 8 को
पानीपत (निस) : संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल राष्ट्रीय किसान महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिमन्यु कुहाड़ ने कहा कि मोर्चा ने पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के विरोध में 8 जुलाई को 2 घंटे के लिए कॉल की है कि 8 जुलाई को सभी को अपने-अपने वाहन लेकर किसी भी मेन रोड के किनारे लाईन बना कर खड़े करने हैं और दो घंटे विरोध स्वरूप हॉर्न बजाने हैं लेकिन रोड जाम न हो। अभिमन्यु कुहाड़ शनिवार को गांव कारद की चौपाल में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकियू चढूनी गुट के जिला महासचिव हरिंद्र राणा ने की।
‘मंहगाई के खिलाफ कार्यक्रम में करेंगे शिरकत’
कैथल (हप्र) : खेती बचाओ देश बचाओ संघर्ष समिति कैथल द्वारा रिलायंस पेट्रोल पंप जींद रोड कैथल पर दिया जा रहा धरना 193वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता किसान नेता चंद्र भान प्योदा ने की। उपस्थित किसानों मजदूरों को संम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान महेन्द्र सिंह ने कहा कि संयुक्त मोर्चा की जो भी काॅल आएगी उसे लागू करेंगे। वहीं 8 जुलाई को बढ़ती हुई मंहगाई के खिलाफ काॅल में भाग लेंगे।
सिंघू बॉर्डर पर पहुंचा हजारों किसानों का जत्था
इन्द्री (निस) : तीन कृषि कानूनों के विरोध व किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के समर्थन में किसानों का जत्था जिला उपप्रधान भरत सिंह मंढाण की अगुवाई में दिल्ली सिंघू बॉर्डर पहुंचा। भरत सिंह ने कहा कि सरकार कितने भी प्रयास कर लें, किसानों की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता है। एकजुटता के साथ तीन कृषि कानूनों को वापिस कराकर ही दम लेंगे।
‘आंदोलनकारियों को बचकर रहना होगा आपसी फूट से’
अम्बाला शहर(हप्र) : भाकियू चढ़ूनी के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने सभी किसान नेताओं को आगाह किया है कि अब आंदोलनकारियों को आपसी फूट से बचकर रहना होगा। अम्बाला इकाई के कई कद्दावर किसान नेताओं ने चढ़ूनी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचकर अपनी नाराजगी दिखाई।