नारनौल, 17 अक्तूबर (हप्र)
मच्छरजनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य टीम द्वारा जिला में 1.42 लाख से ज्यादा घरों की जांच जा चुकी है। इनमें से 1842 घरों में मच्छर का लारवा पाए जाने पर उनके मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। अभी तक जिले में 103 डेंगू तथा 4 मलेरिया के मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
सिविल सर्जन डॉ़ अशोक कुमार ने बताया कि जिला में अब तक डेंगू के 1272 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 103 के डेंगू तथा 4 के मलेरिया के मामलों की पुष्टि हुई है। 63 डेंगू केस प्राइवेट व 40 केस सरकारी हॉस्पिटल में पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मच्छरों को पनपने से रोकने में गंबूजिया मछली काफी कारगर रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन विभाग के सहयोग से जिला में स्थित 108 जलाशयों में गंबूजिया मछली के बीज डाल दिए गए हैं ताकि उनमें मच्छर का लारवा पैदा न हो।