कनीना (निस)
मंढाणा विद्यालय में आयोजित हरियाणा काउंसिल आफ साइंस इनोवेशन की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एसडी स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि प्राकी, संजना, जतिन का जोनल लेवल के लिए चयन हुआ। इन विद्यार्थियों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी और गणित विषय पर आधारित प्रश्न पूछे गये थे। जिला स्तर पर आयोजित इस प्र्रतियोगिता में सीबीएसई से जुडे विभिन्न 34 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया था, जिनमें 5 टीमों का जोनल लेवल के लिए चयन हुआ है जो आगामी 4 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। जगदेव यादव ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, सीएओ नरेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, जसबीर जागिंड़ सहित शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।