कैथल, 29 अक्तूबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित रत्नावली उत्सव में आईजी कालेज कैथल की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कालेज की प्राचार्या डॉक्टर आरती गर्ग ने कहा कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रत्नावली महोत्सव में उनकी छात्राओं ने 6 इवेंट्स में कौशल दिखाते हुए 11000 रुपये पुरस्कार के तौर पर प्राप्त किए। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अश्मित ने फोक कॉस्ट्यूम फीमेल में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर 1300, ड्यूट रागिनी में नवजोत और प्रियंका ने दूसरे पुरस्कार के साथ 1000 रुपए, एग्जीबिशन ऑफ पेंटिंग में रवीना ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए 1900 रुपए, हरियाणवी फैशन शो में अश्मित और ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए 3100 नकद, ग्रुप सॉन्ग हरियाणवी में प्रियंका और ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए 3100 व बीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियंका ने रागिनी में पांचवें स्थान के साथ 600 का पुरस्कार प्राप्त किया। छात्राओं की शानदार उपलब्धि पर प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सायंकालीन सत्र की प्राचार्य प्रभारी श्वेता तंवर, प्राध्यापक वर्ग से राजेंद्र सैनी, धर्मवीर, शगुन व अरुणा उपस्थित रहे।