अम्बाला शहर, 5 मार्च (हप्र)
किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन से निपटने के लिए अम्बाला पुलिस प्रशासन द्वारा सील किए गए कई रास्ते आवागमन के लिए खोल दिए गए हैं। अब केवल शंभू बार्डर पर किलेबंदी रह गई है, शेष सभी रास्तों पर वाहनों का आनाजाना प्रारंभ हो चुका है।
बीती रात अम्बाला प्रशासन चे चंडीगढ़ अम्बाला मार्ग पर सद्दोपुर के पास की गई बैरिकेडिंग हटा ली गई और आज अम्बाला कैथल यानी 152 राजमार्ग पर लगाई बैरिकेटिंग को हटाने का काम प्रारंभ कर दिया था। अम्बाला चंडीगढ़ रोड पर फिलहाल एक-एक वाहन निकलने के रास्ते को बहाल किया गया है लेकिन इससे चंडीगढ़ की ओर से आनेजाने वाले वाहनों को बड़ी राहत मिली और उन्हें चक्कर काटकर गांवों के बीच से जाने से मुक्ति मिल गई है।
इसी प्रकार आज प्रशासन ने अम्बाला कैथल राजमार्ग पर लगाई बैरिकेडिंग को हटाने का काम किया। जानकारी के अनुसार ऐसे ही गांव लहारसा व कालूमाजरा सहित अन्य गांव के लोगों को आ रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने लोहसिंबली के समीप बनाए गए नाके को भी हटाना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि करीब 22 दिन पहले पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच से निपटने के लिए अम्बाला प्रशासन ने सभी प्रमुख रास्तों पर बैरिकेडिंग करके ट्रैक्टर ट्रालियों पर अम्बाला सीमा में घुसने के सारे रास्ते पूरी तरह से सील कर दिए थे।