जगाधरी, 1 जनवरी (निस)
शनिवार को साल के पहले दिन ही शिक्षा एवं वन मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने नगर निगम के वार्ड 4 व 5 का दौरा किया। इस दौरान वह कुंडी तालाब पार्क पहुंचे। यहां पर लोगों ने मंत्री को पार्क मेंं और सुविधाएं दिलाने की मांग की। इस चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुंडी तालाब पार्क में झूले व अन्य सभी तरह की जरूरी सुविधाएं जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी। मंत्री खेड़ा मंदिर कमेटी के पदाधिकारी अनिल राणा के कार्यालय में भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कुछ लोगों ने गलियां पक्की करवाने व कुछ ने निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग रखी। उन्होंने नमो टी-स्टाल संचालक कुलदीप कंबोज से भी भेंट की। इस मौके पर भाजपा नेता हरमींद्र सेठी, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, धर्म सिंह मट्टू, प्रियंक शर्मा, अनिल राणा, निश्चल चौधरी आदि भी मौजूद रहे।