सोनीपत, 25 नवंबर (हप्र)
गांव नैना ततारपुर में जहरीली शराब बनाने की अवैध फैक्टरी चलाने के मुख्य आरोपियों को पुलिस पानीपत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। पुलिस ने नैना ततारपुर के नरेश उर्फ नेशी व मंदीप उर्फ सेठा को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह अवैध शराब बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहते थे। अवैध शराब तस्करी में ज्यादा मुनाफा नहीं मिल रहा था। इसलिए उन्होंने कुलदीप से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने नैना ततारपुर में शराब की अवैध फैक्टरी लगाई थी। आरोपियों ने बताया कि कुलदीप निवासी पानीपत ने उन दोनों को शराब बनाने की ट्रेनिंग दी थी। इसके बाद वह खुद केमिकल डालकर शराब बनाने लगे। आरोपी लीला शराब की सप्लाई का काम करता था। वह शहर सहित अन्य जगह पर सप्लाई कराता था। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को बुधवार कोर्ट में पेश किया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
यह है मामला : 5 नवंबर को थाना मोहाना में नियुक्त सुरेंद्र ने पुलिस टीम के साथ गांव नैना ततारपुर में एक मकान के अंदर से शराब की अवैध फैक्टरी पकड़ी थी। पुलिस को वहां से दो ड्रम जहरीली शराब, 254 बोतल रसीला संतरा, एक थर्मामीटर, केमिकल, सील लगाने की मशीन, वाटर पंप, तीन कैन, तीन खाली ड्रम, चार हजार बोतल के ढक्कन, पांच सिरिंज व सफेद पाइप मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सामने आया था कि फैक्टरी नरेश व मंदीप अन्य साथियों के साथ चला रहे थे। उन्हें पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया था।