पानीपत, 10 सितंबर (हप्र)
पानीपत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने सरगना समेत 28 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 10 युवतियां भी शामिल हैं। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी जीटी रोड स्थित एसडी कॉलेज के पास टावर में किराये पर ऑफिस लेकर फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे और पकड़े गए आरोपी पानीपत, कालका, राजस्थान व जम्मू कश्मीर के रहने वाले है। गिरोह के सरगना आरोपी सेक्टर 18 निवासी विजय व उग्राखेड़ी निवासी योगेश ने 10 युवती व 16 युवकों को 25 से 30 हजार रुपए सैलरी पर रखा हुआ था। पुलिस ने मौके से 42 लैपटॉप व 19 हेडफोन बरामद किये है।