सोनीपत, 29 जुलाई (हप्र)
बहालगढ़ स्थित साई के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में शुक्रवार ओलंपियन सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया समेत चार पहलवानों के दल को कॉमनवेल्थ गेम्स के ‘गो फॉर गोल्ड’ के नारों के साथ रवाना किया गया। साई की कार्यकारी निदेशक, कोच और अन्य पहलवानों ने चारों पहलवानों को देश के लिए मेडल जीतने की शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।
साई सेंटर में ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल के पहलवानों का नेशनल कैंप चल रहा था। इस कैंप से 6 पहलवानों को कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेना था लेकिन इनमें से ओलंपियन बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया एक महीने पहले ही अभ्यास के लिए अमेरिका चले गए थे। दोनों वहीं अभ्यास कर रहे हैं।
साई की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा ने बताया कि साई सेंटर में मोहित ग्रेवाल, दीपक और नवीन कुमार अभ्यास कर रहे थे। शुक्रवार तीनों पहलवानों के कोच विनोद कुमार और दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम से साई बहालगढ़ पहुंचे ओलंपियन रवि दहिया को भी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए विदाई दी गई। अतिरिक्त निदेशक सुधीर रेड्डी, हाई परफार्मेंस डायरेक्टर संजीवा सिंह, साई के कोच, हॉस्टल में रहने वाले पहलवानों और स्टॉफ ने चारों पहलवानों को चीयर अप करते हुए मेडल जीतने की शुभकामनाएं दीं। पहले चारों का बुके देकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद फूलमालाएं पहनाकर उनका हौसला बढ़ाते हुए बर्मिंघम में तिरंगा लहराने की कामना की। इसके बाद -गो फॉर गोल्ड- के नारे लगाते हुए पहलवानों को विदा किया गया। पहलवान दो अगस्त को बर्मिंघम के लिए रवाना होंगे। तब तक पहलवान पैकिंग इत्यादि कर अपनी तैयारी करेंगे। इस दौरान फ्री स्टाइल के चीफ कोच जगमिंद्र सिंह, ग्रीको रोमन के चीफ कोच हरगोबिंद सिंह समेत अन्य पहलवान भी मौजूद रहे।