फरीदाबाद, 14 जुलाई (हप्र)सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को तामील कराते हुए नगर निगम फरीदाबाद ने कोर्ट द्वारा दिए गए 6 सप्ताह में से 5 सप्ताह समाप्त होने के बाद बुधवार को खोरी कालोनी में अवैध रूप से बने मकानों को ढहाना शुरू कर दिया। इस कार्रवाई में नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते के अलावा केंद्रीय फोर्स, फरीदाबाद पुलिस तथा अन्य जिलों से आई रिजर्व फोर्स मौजूद रही। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सुबह से ही दिल्ली-फरीदाबाद शूटिंग रेंज की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया तथा वाहनों को पुल प्रह्लादपुर की तुगलकाबाद वाली सड़क पर मोड़ दिया।
बीती रात गांव खोरी में तोड़फोड़ को लेकर नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। मंगलवार देर शाम निगमायुक्त ने नगर निगम मुख्य अभियंता, कार्यकारी अभियंता और जेई के साथ बैठक कर तोड़फोड़ में शामिल होने के लिए कहा था। कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन से करीब 2 हजार पुलिस कर्मियों की मांग की थी। इसमें पांच सौ महिला पुलिस कर्मी शामिल हैं। तोडफ़ोड़ की कार्रवाई से नगर निगम की ओर से गांव में मुनादी करवाई गई। जगह-जगह पोस्टर लगाकर लोगों को घर खाली करने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि नगर निगम के अनुसार, दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर बसे खोरी में 125 एकड़ जमीन है। इसमें से 80 एकड़ जमीन पर लोगों ने कब्जा कर मकान बनाए हुए हैं। यहां करीब 10 हजार परिवार रहते हैं। सात जून को सुप्रीम कोर्ट ने जंगल की जमीन को पूरी तरह से मुक्त कराने काे आदेश जारी किए थे। प्रशासन ने 5 सप्ताह समय लोगों को समझाने व पुनर्वास की व्यवस्था में निकाल दिया था। एक सप्ताह का समय शेष रह गया है, जिसके बाद आज से तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की।