छछरौली, 19 जून (निस)
देवधर कन्या गुरुकुल के संस्थापक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी पदमश्री प्रोफेसर ओम प्रकाश गांधी को फरीदाबाद गुर्जर भवन में 11 लाख रुपए की राशि, स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री भारत सरकार कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रोफेसर ओम प्रकाश गांधी का पूरा जीवन कन्या शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचारों से समाज व विशेष रूप से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर समाज व देश सेवा के लिए कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनंतराम तंवर ने की।फरीदाबाद गुर्जर भवन सेक्टर 6 में रविवार को पदमश्री सम्मान से सम्मानित प्रोफेसर ओम प्रकाश गांधी के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए कन्या शिक्षा बहुत जरूरत है।
अनंतराम तंवर, विधायक राजेश नागर, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व मंत्री नगेंद्र भड़ाना, विजय प्रताप सिंह, रूप सिंह नागर, गुर्जर सभा के अध्यक्ष सीबी रावल, पूर्व विधायक ललित नागर, आप पार्टी जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।