मुस्तफाबाद (निस)
सुखदासपुर गांव के चारों और खेतों में पानी भरा है, जिससे धान की फसल बर्बाद हो रही है। मुख्य सड़क पर करीब 4 फुट पानी खड़ा है। लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत है। जरूरी काम के लिए ट्रैक्टर पर बैठकर निकल रहे हैं। सरपंच भूपिंदर सैनी ने बताया कि गांव के पास से चेतंग नदी निकलती है उस चेतंग नदी ओवरफ्लो होने की वजह से खेतों में पानी भर गया है। गौरव सैनी ने बताया कि गांव सुरदासपुर का किसान इंद्राज जैसे ही अपने खेतों की ओर गया तो फसल की बर्बादी सहन नहीं कर पाया अपने घर पहुंचकर उसकी तबीयत बिगड़ गई परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।