उकलाना मंडी, 7 नवंबर (निस)
हरियाणा में किसानों की हुई दुर्दशा पर उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि किसानों को न ही तो समय पर खाद मिल रहा है और न ही किसानों की समर्थन मूल्य पर फसल बिक रही है।
खाद के लिए लाइनों में लगे किसानों के सिर फोड़े जा रहे हैं। भाजपा सरकार ने किसानों को मरने के लिए मजबूर कर दिया है। भाजपा सरकार की किसानों के प्रति कोई संवेदना नहीं है। आज किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। उकलाना की अनाज मंडी में भीखेवाला गांव के एक किसान ने खाद न मिलने पर आत्महत्या कर ली।
इस पर नरेश सेलवाल ने मृतक किसान के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और दुख प्रकट किया। नरेश सेलवाल ने कहा कि सरकार मृतक किसान को शहीद का दर्जा दे और 50 लाख का मुआवजा दें।