चंडीगढ़, 28 अगस्त (ट्रिन्यू)
किसानों की फसलों की जानकारी हासिल करने के लिए शुरू किए गए ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल में भी फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। कई ऐसे किसान हैं, जिन्होंने गलत जानकारी दर्ज की है। इस पर नोटिस लेते हुए सरकार अभी तक 21 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। पोर्टल का और विस्तार करते हुए अब सरकार ने तय किया है कि किसान अपनी पूरी जमीन का पंजीकरण करवाएं। इस जमीन में वह भूमि भी शामिल होगी, जिसमें खेती नहीं की गई है। ऐसा करने वाले किसानों को प्रोत्साहन के तौर पर 100 रुपये दिए जाएंगे। पोर्टल पर हर साल 8 से 9 लाख किसान अपनी फसलों का विवरण दर्ज करवा रहे हैं। अब इसके विस्तार के बाद यह संख्या बढ़ सकती है। वहीं दूसरी ओर फर्जीवाड़े के मामले में कृषि विभाग ने भिवानी में आठ और चरखी दादरी में छह एफआईआर दर्ज करवाई हैं। इसी तरह से अंबाला और महेंद्रगढ़ में दो-दो तथा पलवल, यमुनानगर और करनाल में एक-एक केस दर्ज करवाया है। वहीं प्रदेश सरकार सरस्वती नदी की डि-सिल्टिंग कराएगी। सीएम ने विधायक मेवा सिंह के सवाल पर कहा कि सरस्वती नदी में पानी कम होने के बाद जहां भी जरूरत होगी, नदी की डिजाइन वहन क्षमता को बहाल करने के लिए नदी की डी-सिल्टिंग की जाएगी।