जींद, 10 नवंबर (हप्र)
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिले में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है। विभिन्न एजेंसियों द्वारा खाद की लगातार आपूर्ति की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की रिपोर्ट अनुसार गेहूं की बिजाई के क्षेत्रफल को देखते हुए पूरे जिला में लगभग 26 हजार मीट्रिक टन डीएपी खाद की आवश्यकता है। अब तक 15 हजार 600 टन से भी अधिक खाद किसानों को उपलब्ध करवाया जा चुका है। नरवाना उपमंडल में अब तक 3200 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध कराया जा चुका है, जिसमें से 2800 मीट्रिक टन खाद पात्र किसानों को उपलब्ध करवाया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि धान की कटाई का सीजन चला हुआ है और खेतों में धान की अब भी काफी मात्रा में कटाई होनी है। ऐसे में किसानों द्वारा अब तक गेहूं की अगेती बिजाई मात्र 20 से 25 प्रतिशत तक ही की गई है। गेहूं बिजाई की आवश्यकता को देखते हुए खाद की उपलब्धता अधिक मात्रा में है। डीसी ने बताया कि जिस भी क्षेत्र में धान की कटाई हो रही है, उसी के अनुसार खाद उपलब्ध करवाया जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार गेहूं की बिजाई का कार्य 30 नवंबर तक चलेगा। ऐसे में किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों और अन्य संबंधित एजेंसियों को पहले ही निर्देश जारी किए गए हैं कि डीएपी खाद की कालाबाजारी नहीं होने दें।