पंचकूला, 23 अगस्त (हप्र)
गांव भरेली, कामी, खटौली व सुंदरपुर में हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने जनसभा की और ग्रामीणों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया। जनसभा में ग्रामीणों ने सुधा भारद्वाज को गांव की समस्याओं के बारे में बताया। सुधा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सही कराया जाएगा। ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। ग्रामीण लाभ सिंह, रघुबीर सिंह, हरबंस, सोनू कश्यप, राकेश कश्यप, संजय, भूपेंद्र सिंह सैनी, सोहनलाल, लक्की, राजिंद्र सिंह और गुरमेल सिंह ने कहा कि उनके गांव में साफ सफाई, बेरोजगारी की भारी समस्या है। गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं है। गांव में खेल मैदान नहीं है। गांव में बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के प्लाट भी नहीं मिले हैं। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार 10 साल से लोगों को सिर्फ जुमला दे रही है। भाजपा ने अपने शासन काल में जनता के हित में एक भी कार्य भी नहीं किया। भाजपा के शासन से हर वर्ग दुखी हो गया है। भाजपा ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन आज महंगाई दोगुना से भी ज्यादा हो गई है और किसानों की आय पहले से भी घट गई है। बेरोजगारी में हरियाणा को नंबर वन पर पहुंच गया है।