पिहोवा, 2 जुलाई (निस)
खेल मंत्री संदीप सिंह व उनके भाई लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह के खिलाफ शुक्रवार को किसानों ने गांव टीकरी में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। भाकियू प्रेस प्रवक्ता प्रिंस बडैच ने कहा कि खेलमंत्री के भाई बिक्रमजीत सिंह ने किसानों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कराने की धमकी दी थी।
आज सैकड़ों किसान गांव टीकरी में भाजपा के कार्यक्रम के विरोध में एकत्रित हो गए और कार्यक्रम स्थल के सामने टेंट लगाकर बैठ गए। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बिक्रमजीत सिंह कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को खेलमंत्री संदीप सिंह का गांव टीकरी में कार्यक्रम था।
किसानों ने वहां जाकर विरोध करना शुरू कर दिया। किसानों के विरोध को देखते हुए संदीप सिंह कार्यक्रम छोड़कर मौके से चले गए थे। इसके बाद संदीप सिंह के बड़े भाई लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह ने किसानों को उसी स्थान पर कार्यक्रम करने का चेलेंज दिया था तथा भाकियू के हलका पिहोवा प्रधान कंवलजीत छज्जूपुर को फोन पर कथित रूप से एनडीपीएस एक्ट के तहत केस में फंसाने की धमकी दी थी।
टकराव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात
भाजपा कार्यकर्ताओं व किसानों के टकराव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था। एसडीएम सोनू राम, डीएसपी गुरमेल सिंह, थाना सदर प्रभारी सतीश कुमार, तहसीलदार अचिन मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। शाम को प्रशासन के बिना कोई राजनीतिक दबाव के कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया।
माफी नहीं मांगने पर पुतला फूंकने की चेतावनी
उधर, किसानों ने फैसला लिया कि खेलमंत्री संदीप सिंह व उनके भाई बिक्रमजीत सिंह 8 जुलाई तक किसान नेता कंवलजीत सिंह से वीडियो के जरिए माफी नहीं मांगते दोनों भाइयों की शव यात्रा निकाल मेन चौक पर पुतला फूंका जाएगा।
बद्दोवाला टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी
नरवाना (अस) : नए कृषि कानूनों के विरोध में बद्दोवाला टोल प्लाजा पर किसानों व मजदूरों का धरना भीषण गर्मी के बीच भी बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को धरने के 191वें दिन की अध्यक्षता रामकिशन धर्मगढ़ ने की जबकि मंच संचालन सुनील धर्मगढ़ ने किया। शुक्रवार को किसान नेता सतबीर पहलवान धरने पर पहुंचे और किसान आंदोलन को लेकर किसानों को जागरूक किया। इस अवसर पर शिशपाल गुलाढ़ी, डॉ.रामचंद्र, मास्टर चांदी राम, चांद बहादुर सहित कई लोग मौजूद रहे।