रोहतक, 20 अक्तूबर (हप्र)
जींद में हुए विरोध के एक दिन बाद रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से प्रदर्शनकारी विरोध कर रहे है, वह गलत है। यहां जारी बयान में सांसद अरविंद शर्मा ने आरोप लगाया कि तीनों कृषि कानून के नाम पर विपक्षी पार्टियों के नेता किसानों को मोहरा बनाकर राजनीति कर रहे हैं। तीनों कानून किसानों के हित में हैं और भाजपा सरकार ने हमेशा से ही किसानों के हित की सोचकर योजनाएं बनाई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी कानूनों पर डेढ़ साल की रोक लगा रखी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयास कर रही है। उल्लेखनीय है कि बीती देर शाम जुलाना में मां दुर्गा के जागरण में जाते वक्त किसानों ने विरोध करते हुए सांसद के काफिले को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन सुरक्षा के चलते सांसद कार्यक्रम में पहुंच गए थे। वे बुधवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी।
धान खरीद पर सीएम रख रहे नजर अरविंद शर्मा ने कहा कि मंडियों में धान व बाजरे की खरीद सही चल रही है और किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। सरकार ने खरीद को लेकर तमाम प्रबंध किये हैं और सीएम व डिप्टी सीए खरीद पर निगरानी रखे हुए हैं।
महर्षि वाल्मीकि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी
रेवाड़ी (निस) : महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को गांव कोसली में शोभा यात्रा के साथ जयंती धूमधाम से मनाई गई। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने महर्षि के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने बुधवार देर शाम भाकली निवासी अजय वशिष्ठ और विजय वशिष्ठ द्वारा आयोजित मिलन समारोह में शिरकत की। सांसद ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। उन्होंने कहा महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक और युवाओं के लिए प्रेरणादायी हैं।