कैथल, 26 सितंबर (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसान ढांड अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी के दफ्तर पहुंचे और कमेटी के गेट पर खड़े होकर केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों को आरोप है कि पीआर धान की खरीद शुरू नहीं की गई है। अनाज मंडी में पीआर धान के ढेर लगे हुए हैं जिसके कारण किसानों में भारी रोष है। किसानों का कहना था कि आज कैथल में हुई बारिश के कारण किसानों की अनाज मंडी में पड़ी धान खराब हो गई जिसका जिम्मेदार सरकार है। नारेबाजी के दौरान मार्केट कमेटी के डीएमओ व सचिव मौके पर आए और आश्वासन दिलवाया कि शैलर वालों से बातचीत करके कल को खरीद शुरू करवाई जाएगी। इस आश्वासन के बाद किसानों ने कहा कि कल 11 बजे तक इंतजार किया जाएगा, अगर खरीद शुरू नहीं होती तो किसान प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर किसान नेता सतपाल दिल्लोंवाली, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदीप कुराड़, सुरेश मलिक, सुखपाल मोसरा, होशियार सिंह गिल, राममेहर, राजवीर, मुकेश भी उपस्थित थे।