कैथल, 6 अप्रैल (हप्र)
मार्केट कमेटी ढांड के अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद भी बुधवार को गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो सकी, जिससे गुस्साये किसानों ने भाकियू प्रदेश महासचिव भूरा राम पबनावा के नेतृत्व में सोलूमाजरा अदानी एग्रो के साइलोज के बाहर सड़क पर नारेबाजी कर रोष प्रकट किया।
पबनावा ने कहा कि गेहूं खरीद के नाम पर किसानों को बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है। किसान 6 दिनों से गेहूं की कटाई करके बेचने के लिए मंडियों में चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सरकार की आनलाइन खरीद प्रणाली उन्हें रास नहीं आ रही है। अधिकारी उन्हें एक ही जवाब देते हैं कि ऊपर से ऑनलाइन कार्य शुरू नहीं हुआ है।
किसान सुरेश कुमार बंदराना, ईश्मा बंदराना, प्रेम सिंह खेड़ी रायवाली, सुनील कुमार, कलुविंद्र सिंह, रविंद्र, रजत ने बताया कि सुबह के समय अदानी के गेट पर जब उनसे पूछा कि आज गेहूं की खरीद की जाएगी या नहीं तो उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे से खरीद कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उसके बाद वे यहां पर अपने ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचे हैं, लेकिन दोपहर के 2 बजने को हैं अभी तक गेट का ताला ही नहीं खुला है। जब इनसे पूछते है तो कहते है कि मार्केट कमेटी के कर्मचारी गेट पास जारी करेंगे तभी खरीद शुरू हो पाएगी।
‘आढ़तियों का मैप का कार्य नहीं हुआ पूरा’
ढांड मार्केट कमेटी सचिव देवेंद्र ने कहा कि सोलूमाजरा मंडी के लिए आढ़तियों का मैप का कार्य पूरा नहीं हुआ, जिसके लिए मंडी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री जेपी दलाल से कैथल में मिलकर समस्या के समाधान की मांग रखी है। मंत्री ने शीघ्र ही समाधान होने की बात कही है। उम्मीद है कि वीरवार को खरीद का कार्य सुचारु हो जाएगा।