हिसार, 9 जनवरी (हप्र)
चौधरीवास टोल पर शनिवार को रैली के बाद किसानों ने आंदोलन की अगली रणनीति की घोषणा कर दी। अब 26 जनवरी को किसान गणतंत्र दिवस समारोह स्थल महाबीर स्टेडियम में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।
इस अवसर पर किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष फूलसिंह श्योकंद, जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में 13 जनवरी को जिले के हर गांव में पुतला फूंका जाएगा। 18 जनवरी को जिला स्तर पर महिला दिवस मनाया जाएगा। किसान नेताओं ने घोषणा की है कि 26 जनवरी को किसान हर जिला मुख्यालय पर अपने ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन करेंगे।
वहीं, किसान रैली में जो महिला ट्रैक्टर चलाकर आई थी वह जजपा कार्यकर्ता अनू सूरा है और पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान ही उन्होंने आम आदमी पार्टी को छोड़कर जजपा में शामिल होने की घोषणा की थी।
‘एमएसपी की गारंटी का कानून बनाना ही होगा’
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भव्य बिश्नोई ने लांधड़ी एवं चिकनवास टोल पर धरना दे रहे किसानों से मुलाकात की और कहा कि तीनों काले कानूनों को वापिस लेकर सरकार को एमएसपी की गारंटी का कानून बनाना ही होगा अन्यथा भाजपा व उसकी सहयोगी पार्टियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता किसानों के साथ है। कुलदीप बिश्नोई किसानों की हर संभव मदद के लिए प्रयास कर रहे हैं।