बाढड़ा, 16 अक्तूबर (निस)
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का एक प्रतिनिधिमंडल उपमंडल अधिकारी कार्यालय पहुंचा और एसडीएम शंभु राठी को मांग-पत्र सौंपकर ओलावृष्टि प्रभावित रकबे का मंजूर मुआवजा जल्द से जल्द मुहैया करवाने की मांग की।
एसडीएम ने उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। भाकियू महासचिव हरपाल भांडवा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दिसंबर व जनवरी में दो बार हुई बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से 30 गांवों के हजारों एकड़ भूमि में सरसों व गेहूं की फसलें तबाह हो गई थी। किसानों ने धरना प्रदर्शन किया तो प्रशासन ने स्पेशल गिरदावरी करवाई, जिसमें 18 हजार एकड़ को खराबा माना और 17 करोड़ की राशि मंजूर कराई।
भांडवा ने कहा कि सात माह गुजरने के बावजूद अभी तक रकम का वितरण नहीं किया गया। राजस्व एवं प्रबंधन विभाग द्वारा 17 करोड़ की राशि डीसी ऑफिस में आने के बावजूद जिला प्रशासन तरह-तरह की शर्तें लगाकर उनको परेशान कर रहा है। इस अवसर पर चंद्रपाल चांदवास, रणधीर सिंह, गिरधारी मोद, मंगलाराम मौजूद थे।