सोनीपत, 8 फरवरी (निस)
किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद भी एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर सिंघू बार्डर पर धरनारत कुछ किसानों को पुलिस ने उनके घरों को भेज दिया था। इस मामले में किसानों ने जबरदस्ती किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद छोटूराम धर्मशाला से सचिवालय तक नारेबाजी करते हुए किसानों ने रोष मार्च भी निकाला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इससे पहले मंगलवार को सोनीपत की छोटूराम धर्मशाला में बिजेंद्र दहिया और राज सिंह दलाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसान संगठनों ने मांग की है कि किसानों की झोपड़ियां उखाड़ने व किसानों को जबरन वापस भेजने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी भेजा गया।