उचाना/जींद, 9 मार्च (हप्र)
खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को किसानों ने नेशनल हाईवे 352 स्थित खटकड़ टोल की लेन 3, 4, 5, 6 नंबर पर टेंट लगा कर धरना दिया। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष जताया। उचाना के एसडीएम डॉ. राजेश खोथ व जींद के एसडीएम किसानों को आश्वासन देने आए] लेकिन किसान डीसी या एडीसी के धरनास्थल पर पहुंचने की मांग पर अड़े रहे। करीब 3 बजे के बाद एडीसी साहिल गुप्ता धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों को 31 मार्च तक उनके खातों में मुआवजा राशि आने का आश्वासन दिया। किसानों ने एडीसी के आश्वासन पर धरना समाप्त करते हुए ऐलान किया कि अगर 31 मार्च तक किसानों के खाते में खराब फसल का मुआवजा नहीं आया तो एक अप्रैल को जिले भर के किसान एकत्रित होकर बड़ा फैसला लेने पर मजबूर होंगे।
एसडीएम डॉ. राजेश खोथ ने कहा कि जो कपास की फसल खराब हुई है, उसको लेकर एपीआर तैयार की जा रही। किसान पटवारी को अगले पांच दिनों तक अपना बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक आईएफएससी कोड, मोबाइल नंबर का डिटेल दे ताकि समय पर मुआवजा किसानों के खाते में आ सकें। खेड़ा खाप प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला की अगुवाई में सुबह ही किसान खटकड़ टोल पर पहुंचना शुरू हो गए थे।