रेवाड़ी, 19 अप्रैल (निस)
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-जयुपर हाइवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर धरनारत किसान को संबोधित करते हुय संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया कि ऑपरेशन क्लीन का जवाब वे ऑपरेशन शक्ति से देंगे। आज किसानों का एक जत्था लखविंदर सिंह औलख प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान एकता के नेतृत्व में धन्ना भगत की जन्मस्थली धोआकलां से वहां की पवित्र मिट्टी लेकर बॉर्डर पर पहुंचे। उनके साथ गुरप्रीत सिंह गिल, मैक्स साहूवाला, गुरमीत सिंह नाकोड़ा, गुरी सेखों मल्लेका, अरविंदर सिंह भाऊ रोड़ी और अन्य कई किसान साथी भी पहुंचे। जहां किसानों ने उनका जोरदार स्वागत सत्कार किया और धन्ना भगत को श्रद्धांजलि अर्पित की। कल मंगलवार सुबह ये जत्था टीकरी बॉर्डर पर पहुंचेगा, जहां धन्ना भगत की याद में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
वहीं, किसान नेताओं ने कहा कि बॉर्डर पर प्रतिदिन होने वाली किसानों की आमसभा को 3 मई तक स्थगित रखने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन ने सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन क्लीन’ की धमकी का मुकाबला ‘ऑपरेशन शक्ति’ से करने की रणनीति बनाई है। इस रणनीति के तहत एक तरफ तो किसान प्रतिरोध सप्ताह मनाकर सभी मोर्चों पर कोरोना का मुकाबला करने का पुख्ता इंतजाम करेंगे तो दूसरी तरफ अगले सप्ताह से किसानों को वापस अपने मोर्चों पर आने का आह्वान किया गया है।