बाढड़ा, 11 अक्तूबर (निस)
भाकियू की अगुवाई में किसान संगठनों ने एडीसी इमरान रजा से मुलाकात कर 8 माह पहले ओलावृष्टि से बर्बाद हुई रबी सीजन की फसलों के मुआवजे के वितरण की मांग की। भाकियू महासचिव हरपाल भांडवा की अगुवाई में किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद व अतिरिक्त उपायुक्त से मुलाकात कर किसानों का बकाया मुआवजा बांटने में प्रशासनिक लापरवाही को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में उनके क्षेत्र के 30 गांवों में रबी सीजन में बोई गई 18 हजार एकड़ से अधिक सरसों की फसलें तबाह हो गई थी जिस पर सरकार ने आनन फानन में स्पेशल गिरदावरी करवा कर 17 करोड़ का मुआवजा स्वीकृत कर उपायुक्त व एसडीएम कोष में भेज दिया लेकिन अब उसको वितरण करवाने के नाम पर आनाकानी की जा रही है।
इस बारे उपायुक्त ने एसडीएम से बकाया मुआवजा वितरण में देरी का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि विभाग मुआवजा वितरण के लिए तैयार है लेकिन तहसीलदार के पद रिक्त होने से देरी हुई है। उपायुक्त ने सांसद व किसानों को भरोसा दिया कि जल्द तहसीलदार की नियुक्ति के साथ ही इस कार्य पर तेजी से काम शुरू कर दिया जाएगा।
इस मौके पर किसान नेता गिरधारी मोद, सूबेदार चंद्रपाल चांदवास, रणधीर पीटीआई, महेन्द्र जेवली, कमलसिंह हड़ौदी इत्यादि सैकड़ों किसान मौजूद थे।