जींद, 1 मई (हप्र)
दो दिन पहले जींद शहर में प्रदर्शनकारी किसानों को कथित तौर पर बंदूक दिखाने का मामला अजीब स्थिति में आ गया है। बंदूक दिखाने का आरोप विधायक के परिजनों पर लगाया गया है। इसकी शिकायत शहर थाने में दी गई है।
इस मामले में विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा ने सफाई देते हुए कहा था कि बंदूक दिखाने या धमकाने के मामले में यदि उनके परिवार का कोई भी सदस्य शामिल मिला या दोषी पाया गया तो 3 मई को खटकड़ टोल पर किसानों की होने वाली महापंचायत में जो सजा दी जाएगी उन्हें स्वीकार्य होगी। शनिवार को किसान नेताओं ने 3 मई को होने वाली महापंचायत में विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा को भी निमंत्रण दे दिया। किसान नेताओं ने कहा कि यदि इस महापंचायत में विधायक नहीं आते हैं तो उन्हें दोषी माना जायेगा। इधर, विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा ने भी किसान नेताओं के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। विधायक ने मीडिया को जानकारी दी कि उन्हें निमंत्रण मिला है। 3 मई को खटकड़ टोल पर होने वाली सर्वखाप महापंचायत में वे जरूर जाएंगे।