सोनीपत, 8 नवंबर (हप्र)
विधायक निखिल मदान ने शुक्रवार को सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मैय्या से सबके कुशल मंगल की कामना की। उन्होंने सभी छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पूर्वांचलियों को आश्वासन दिया कि इस बार की तरह भविष्य में उनके किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएंगी।
विधायक शुक्रवार सुबह कबीरपुर, बाबा कॉलोनी, लक्ष्मण कॉलोनी, मोहन नगर, राजीव नगर, कलावती विहार और कैलाश कॉलोनी में बने छठ घाटों पर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना कर रही मातृशक्ति और अन्य छठ पूजा की शुभकामनाएं दी और उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मैय्या से सबके लिए मंगलकामनाएं की। विधायक निखिल मदान ने बताया कि छठ पूजा पर माताओं द्वारा अपनी संतानों की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है जो तप और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि व्रत, तप व समर्पण सनातन धर्म की खूबी है।
इस अवसर पर निगम पार्षद संगीता सैनी, संजय ठेकेदार, डॉ. राहुल, देवेंद्र सैनी, अजय चौहान, प्रवीण सिसोदिया, अर्पित मिश्रा, राकेश पंडित, धर्मेंद्र सैनी, संतोष, विनय तिवारी, रोहित, अजय पांडे, राजेश पांडे, संजीव तिवारी, हरेराम सिंह, अरुण आदि भी मौजूद रहे।