फतेहाबाद, 28 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा बैंडी संघ द्वारा स्थानीय अपैक्स स्कूल में तीसरी राज्य स्तरीय ऑफ आइस विंटर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 8 जिलों से 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैम्पियनशिप का शुभारंभ युवा कांग्रेस नेता अभिमन्यु दौलतपुरिया ने किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अपेक्स स्कूल ग्रुप के डायरेक्टर अंशुल चराईपौत्रा व स्पर्श चराईपौत्रा थे।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अभिमन्यु दौलतपुरिया ने उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही बैंडी खेल को हरियाणा खेल नीति में शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य से 8 जिलों के 150 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्ग अंडर-10 वर्ष, 12 वर्ष, 14 वर्ष, 16 वर्ष व सीनियर महिला पुरुष आयु वर्ग में भाग लिया। प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी फतेहाबाद टीम ने जीती जबकि रोहतक ने दूसरा व हिसार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर-10 पुरुष वर्ग में अपेक्स स्कूल बैंडी अकेडमी फतेहाबाद टीम ने प्रथम, अल्पाइन टॉप स्कूल रतिया ने दूसरा, रोहतक व रेवाड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-12 वर्ष पुरुष वर्ग में रोहतक ने प्रथम, अल्पाइन टॉप स्कूल रतिया ने दूसरा, चैतन्य टेक्नो स्कूल टोहाना तथा ऋग्वेद इंटरनेशनल स्कूल टोहाना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर-14 पुरुष वर्ग में अपेक्स बैंडी अकादमी ने प्रथम, मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल भट्टू ने दूसरा स्थान तथा श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल टोहाना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि जूनियर वर्ग में महिला व पुरुष ने प्रथम स्थान फतेहाबाद ने प्राप्त किया और सीनियर पुरुष वर्ग में हिसार विजेता रही। हिसार जिले से राहुल शर्मा ने सर्वाधिक गोल करके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता। बैंडी संघ के महासचिव प्रमोद कौशिक ने बताया कि विजेता खिलाड़ी 22 से 24 नवंबर तक तमिलनाडु में छठी राष्ट्र स्तरीय ऑफ आइस बैंडी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस अवसर पर हरियाणा बैंडी संघ के प्रधान श्रीभगवान शर्मा, उप प्रधान बंसीलाल चौहान, हवा सिंह सहसचिव, कृष्ण कौशिक खजांची, रेणुका, गुरप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह कोच, वीरेंद्र रावत कुरुक्षेत्र, तकनीकी निर्देशक पावेल हिसार व अजीत कुमार रोहतक, महिला कोच ज्योति शर्मा रोहतक, भारती माधव टोहाना, सुरजीत सिंह रतिया, विकास खान टोहाना, कोच आदित्य शर्मा, कुलदीप, विशु, विकास कुमार, कोच गोविन्द शर्मा रेवाड़ी आदि मौजूद थे।