गुरुग्राम, 15 अक्तूबर (हप्र)
परिजनों की सतर्कता के चलते एक मासूम का अपहरण होने से बच गया। पुलिस आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहारे आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी बच्चे का अपहरण क्यों करना चाहते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया निवासी प्रेमचंद ने बताया कि वह अपने भाई व उसके 12 साल के बेटे के साथ मार्केट गया हुआ था। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनके आगे बाइक लगाकर रोक लिया। इससे पहले वे कुछ समझ पाते दूसरी बाइक पर दो लोग आए। इन्होंने उन्हें बंदूक दिखाते हुए 12 वर्षीय बच्चे को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया। इस पर बच्चे के साथ उन्होंने भी शोर मचाना शुरू कर दिया और बच्चे को बचाने के लिए उसे कसकर पकड़ लिया। इस पर बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। जब आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे तो बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
आरोपियों की पहचान के लिए खंगाले सीसीटीवी फुटेज
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर बदमाशों के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया। पुलिस आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि किसी कैमरे में यह घटना रिकाॅर्ड हुई होगी जिससे अपहरण का प्रयास करने वालों का पता लगाया जा सकेगा। खास बात यह है कि यह पूरी घटना 15 से 20 सैकेंड के बीच में ही घटित हो गई। बच्चे को सकुशल पाकर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है। सेक्टर 10 थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही अपहरण का प्रयास करने वाले बदमाशों का पता लगा लिया जाएगा। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि बच्चे का अपहरण किस कारण से करने का प्रयास किया।